पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिसके चलते प्रदेश भीषण शीतलहर की चपेट में है और ठंड से ठिठुर रहा है। मनाली सहित 6 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया जबकि कई शहरों का तापमान शून्य के आसपास रहा।मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 12 जनवरी तक राज्य में मौसम साफ बना रहेगा। इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने से ठंड का असर बढ़ेगा।
राज्य के सोलन में 0.6, चम्बा में 0.7 और डल्हौजी में 0.8 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अतिरिक्त शिमला व बिलासपुर में 1.3, मंडी में 1.4, पालमपुर में 1.5, ऊना में 2, कांगड़ा में 2.8, पांवटा साहिब में 5 और धर्मशाला में 5.2 डिग्री दर्ज किया गया।