Home हेल्थ आठ घंटे से कम सोने से डिप्रेशन का खतरा…

आठ घंटे से कम सोने से डिप्रेशन का खतरा…

10
0
SHARE

अगर आप आठ घंटे से कम नींद ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए. एक शोध के मुताबिक, आठ घंटे से कम सोने से डिप्रेशन का खतरा बढ़ सकता है. जानिए क्या है पूरी रिसर्च. नियमित तौर पर नींद में बाधा पड़ने से नकारात्मक विचारों से ध्यान हटाने में मुश्किल हो सकती है. शोधकर्ताओं ने कहा कि नींद पूरी ना लेने से व्यक्ति के आसपास के नकारात्मक विचार उसके जीवन में दखल देते रहते हैं.

बिंघाम्टन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मेरेडिथ कोल्स ने कहा कि हमने पाया है कि लोगों के दिमाग में कुछ विचार अटक जाते हैं और उनके बढ़े हुए नकारात्मक विचार उनके लिए नकारात्मक उत्प्रेरकों से अलग होने को मुश्किल बना देते हैं. कोल्स ने कहा कि ऐसा माना जाता है ये नकारात्मक विचार लोगों में कई तरह के विकार, जैसे डिप्रेशन और एंग्जाइटी पैदा करते हैं.इस शोध का प्रकाशन जर्नल साइंसडायरेक्ट में किया गया है. इसमें लोगों की नींद लेने की अवधि के साथ नकारात्मक विचारों का मूल्यांकन किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here