Home फिल्म जगत संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावत को आखिरकार रिलीज डेट मिल...

संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावत को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है. चर्चा है कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है…

11
0
SHARE

संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावत को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है. चर्चा है कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में CBFC द्वारा सुझाए गए एक बदलाव को करने के लिए 300 कट लगाए गए हैं.

इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में घिरी फिल्म पद्मावत को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है. CBFC की जांच कमेटी ने फिल्म में 5 बड़े बदलावों को सुझाया. टाइटल में बदलाव के अलावा ये चार बदलाव भी शामिल हैं.

डिस्कलेमर में ऐतिहासिक तथ्यों से जुड़े होने का दावा ना होना.

घूमर गाने में बदलाव.

डिस्कलेमर में बताना होगा कि सती प्रथा का महिमामंडन नहीं किया गया है.

ऐतिहासिक स्थलों को लेकर दिखाए गलत संदर्भों को सही किया जाए.

क्या इस एक बड़ी वजह से भंसाली चाहते हैं 25 जनवरी को ही रिलीज हो ‘पद्मावत’मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में मेवाड़, दिल्ली और चित्तौड़ से जुड़े सभी रिफरेंस हटाए जाएंगे. अगर रिपोर्ट की मानें तो दर्शकों को यह नहीं पता चलेगा कि खिलजी कहां से आया था और वह युद्ध के लिए कहां गया.

संजय लीला भंसाली और उनकी टीम पद्मावत में सेंसर बोर्ड द्वारा बताए गए बदलावों पर काम कर रही है. वैसे देखा जाए तो यह दर्शकों के लिए थोड़ा अटपटा होगा कि क्योंकि फिल्म देखने के बाद उन्हें पता नहीं चलेगा कि यह युद्ध कहां लड़ा गया है.25 जनवरी को रिलीज होगी भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’? लेकिन राजस्थान ने किया बैन

25 जनवरी की डेट पर सोशल इश्यू पर अक्षय की पैडमैन की रिलीज पहले से तय है. अब इसी डेट पर संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के रिलीज होने की चर्चा से ट्रेड पंडित सकते में हैं. पद्मावत की रिलीज की वजह से नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी के फरवरी में शिफ्ट होने की चर्चा है. अय्यारी के निर्माताओं ने अभी तक इससे जुड़ा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here