बंगाणा (ऊना)। वन परिक्षेत्र बंगाणा के तहत धनेत पंचायत के गांव नलबाड़ी में सरकारी भूमि से खैर के पेड़ काटने पर विभाग ने आरोपी दंपती पर सात हजार का जुर्माना लगाया है। दंपती ने सरकारी भूमि से पेड़ काटने की बात स्वीकार कर ली है। इस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 7 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा है। आरओ रछपाल सिंह ने बताया कि दंपती से पेड़ के बारे में पूछा तो उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने ही सरकारी जंगल से एक सूखे हुए खैर के पेड़ को काटा है। इस पर वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम के तहत लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर दंपती से डैमेज रिपोर्ट के हिसाब से सात हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। दंपती ने माना है कि खैर के जिस पेड़ की लकड़ी उन्होंने काटी थी वह गिरा हुआ था। वन विभाग ने इस बारे भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी जारी की है।