भोपाल.जहांगीराबाद स्थित पुलिस मुख्यालय की यह बिल्डिंग लगभग 174 साल पुरानी है। इस बिल्डिंग का निर्माण नवाब जहांगीर मोहम्मद खां ने कराया था। उस वक्त इस स्थान को नूर बाग के रूप में जाना जाता था। इस बिल्डिंग को अब पुलिस मुख्यालय(पीएचक्यू)के नाम से जाना जाता है। अभी यहां लगे लाल पत्थरों की घिसाई और पॉलिश का काम चल रहा है ताकि इसका पुराना स्वरूप लौट सके।
पहले ऐसी दिखती थी बिल्डिंग
एडीजी प्लानिंग पवन जैन के मुताबिक 1956 से इस भवन को पुलिस मुख्यालय के रूप में पहचान मिली। अब फिर बिल्डिंग की बाहरी दीवारों पर लगे पत्थर की घिसाई और पॉलिश की जा रही है। यह का काम पीडब्ल्यूडी को दिया गया है।
अंग्रेजों ने भी कार्यालय के लिए किया था उपयाेग
भोपाल रियासत के नवाब जहांगीर मोहम्मद खां ने अपने शासनकाल 1837 से 1844 के बीच पुलिस मुख्यालय परिसर को नूर बाग के रूप में विकसित किया था। यहां महल और उनका कार्यालय हुआ करता था। सात साल शासन करने के बाद 28 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। इसी परिसर में उनका मकबरा बना है। बाद में यह भवन अंग्रेजों को कार्यालय के लिए दिया था।