Home ऑटोमोबाइल Bajaj की नई Avenger, जुड़े ये नए फीचर्स…

Bajaj की नई Avenger, जुड़े ये नए फीचर्स…

58
0
SHARE

मुंबई के एक इवेंट में बजाज ऑटो ने 2018 रेंज के अपने मोटरसाइकल को पेश किया. डिस्प्ले के अलावा पुणे बेस्ड इस ऑटोमेकर ने 2018 Discover 110 और Discover 125 को भी लॉन्च किया. 2018 के इन तमाम मॉडलों के अतिरिक्त Bajaj Avenger का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा था. 2018 Bajaj Avenger Street 220 को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा अपडेट के साथ उतारा गया है.

इस नई बाइक के फ्रंट में नए हेडलैंप और रियर में फ्रेश टेल लैम्प दिया गया है. 2018 Bajaj Avenger Street 220 और Cruise 220 में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर और नए टेक्सचर वाले सीट दिए गए हैं. इसके अलावा 2018 Bajaj Dominar 400 की बात करें तो इसे तीन नए कलर ऑप्शन में उतारा गया है. नए 2018 मॉडल में अलॉय व्हील्स पर गोल्डन कलर दिया गया है, वहीं बॉडी पर मैट पेंट स्किम रखा गया है. इसे मैट रेड, मैट ब्लू और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में डिस्प्ले किया गया है. मैकेनिकल तौर पर इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बजाज ने इस इवेंट में दो नई बाइक्स Discover 110 और Discover 125 को लॉन्च कर दिया. इन दोनों बाइक्स की कीमत 50,176 रुपये और 53,171 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

 इसके अलावा इस इवेंट में Bajaj Pulsar black Pack edition को भी डिलस्प्ले किया, जिसे कुछ हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था. इस एडिशन को तीन मॉडल- Pulsar 150, Pulsar 180 और Pulsar 220F में उतारा गया था.

इवेंट में Bajaj V15 भी मौजूद था, अब इसमें नया पैविलियन बैकरेस्ट दिया गया है. बाकी डिजाइन और स्टाइल एलीमेंट जैसे रिमूवेबल रियर सीट काउल, LED फ्यूल गॉज, ब्लैक अलॉय व्हील्स और ट्विन पायलट लैम्प्स बरकरार रहेंगे. 2018 Bajaj V15 देश में कंपनी के डीलरशिप पर 64,179 रुपये और अपडेटेड 2018 Bajaj V12 58,549 की कीमत में उपलब्ध रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here