12 जनवरी को माघ मास को शुक्रवार को षटतिला एकादशी है. शुक्रवार लक्ष्मी जी विष्णु भगवान का दिन है. शनि का अनुराधा नक्षत्र भी है. शुक्र शनि का अदभुत संयोग बना है. तिल के महाप्रयोग से महाधनवान और महाभाग्यवान बन सकते हैं. भगवान विष्णु को प्रसन्न करने से महाधनवान भी बनेंगे. तिलों का महाप्रयोग करें. तिल में महालक्ष्मी क वास होता है.
उपाय
विष्णु और लक्ष्मी जी और शनि को काले तिल वाला मिठाई चढ़ाएं.
तिल के तेल का दीपक बनाए
तिल की पट्टी का दान करें
लकी बनेंगे और प्राइवेट कार्यों में धन लाभ होगा
निजी क्षेत्र की कंपनियों मार्केटिंग – सेल्स , एक्सपोर्ट –
इम्पोर्ट , या अन्य कोई भी प्राइवेट नौकरी के जरिय
महाधनवान बनेंगे
शुक्रवार का दिन शुभ मुहूर्त है–
दही और तिल का उबटन लगाएं
तिल पानी में डाल कर नहाएं
तिलों की मिठाई विष्णु देव को चढ़ाएं
पढाई में बच्चे तेज़ बनेंगे
उपाय करें : दूध में तिल डाल कर पीपल या केले के पेड़ पर चढ़ाएं.जल में तिल डाल कर , छानकर पिए , तिल के लड्डू दान करें तिल की रेवड़ी खाएं
विदेश जाने के लिए उपाय करें
तिलों का महाप्रयोग करें —
एक चुटकी काले तिल डाल कर दूध जल सूर्य को चढ़ाएं. काली या भूरि गाय को थोड़े से काले तिल डाल कर रोटी दे. जल में काले तिल और दूध डाल कर शिव जी को चढ़ाएं.