Home मध्य प्रदेश छतरपुर। रिटेल में सौ फीसदी एफडीआई को मंजूरी मिलने के विरोध….

छतरपुर। रिटेल में सौ फीसदी एफडीआई को मंजूरी मिलने के विरोध….

21
0
SHARE
AAP के प्रदेश संगठन सचिव अमित भटनागर के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से छत्रशाल चौक तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। मोदी सरकार के इस काले कानून का विरोध करने वाले आप कार्यकर्ता अपने हाथों में मोदी और केन्द्र सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने विरोध में जोरदार नारे लगाए। प्रदेश संगठन सचिव व बुंदेलखंड प्रभारी श्री भटनागर ने रिटेल में 100 प्रतिशत एफडीआई को देश विरोधी कदम बताते हुए कहा कि व्यापारी पहले ही नोटबंदी की मार से प्रताड़ित है, व्यापार करना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद विदेशी पूंजीपतियों को भारत में पूर्ण व्यापार करने की खुली छूट देना सरकार का निंदनीय कदम है।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से छोटी निर्माण इकाईयां बर्बाद हो जाएंगी, छोटे खुदरा व्यपारी, किसान, मजदूरों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा। अमित ने कहा कि 2013 में जब यही कानून कांग्रेस की सरकार संसद के पटल पर लाई थी तब भारतीय जनता पार्टी ने संसद से सड़क तक विरोध किया था अब सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ही इसे लागू कर रही है। ये सरासर गलत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here