प्रदेश के जनसम्पर्क विभाग ने गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि आयुक्त, लोक शिक्षण द्वारा सामूहिक सूर्य-नमस्कार के आयोजन के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।शहर की सभी शैक्षणिक संस्थाओं के संकुल प्राचार्यों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में सहभागिता के लिये निर्देशित किया गया है।
युवाओं के प्रेरणास्रोत, जिनके ओजस्वी विचार असमर्थ को भी समर्थ बना देते हैं, ऐसे अद्वितीय विचारक स्वामी विवेकानंद को जयंती पर नमन! हम सब मिलकर उनके सपनों के अप्रतिम भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करेंगे।
“उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये।सूर्य-नमस्कार एवं प्राणायाम के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी पर किया गया। इसके साथ-साथ पूरे प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं में एक ही निर्धारित समय पर सूर्य-नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया।सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम स्वैच्छिक है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-सामान्य को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है।