प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस कार्ड की तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें लिखा हुआ है ‘कमल का फूल हमारी भूल’।कांग्रेस ने इस कार्ड को पोस्ट करते हुए इसके बारे में जो जानकारी दी है उसके मुताबिक ये कार्ड एक ऐसे युवक की बहन की शादी का है जो उन 36 हजार संविदाकर्मियों में शामिल है जिन्हें उनकी नियुक्ति से हटा दिया गया।
गुजरात में GST से परेशान होकर व्यापारियों ने बिल बुक पर लिखवाया था “हमारी भूल कमल का फूल” उसी तरह मप्र में भाजपा सरकार ने 36000 संविदा कर्मचारियों से उनकी नौकरियां छीन ली हैं उससे परेशान संविदा कर्मचारी ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर लिखवाया “हमारी भूल कमल की फूलइस कार्ड को पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि गुजरात में GST से परेशान व्यापारियों ने जिस तरह से अपनी बिल बुक पर ‘कमल का फूल, हमारी भूल’ लिखवाया था उसी तरह मध्यप्रदेश में जिन 36 हजार लोगों की नौकरी भाजपा सरकार ने छीनी उससे परेशान एक संविदाकर्मी ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर भी यही शब्द लिखवाए हैं।