मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बनाए गए मिशन 2018 के लिए कांग्रेस ने हिंदुत्व राग छेड़ दिया है। कांग्रेस का मानना है कि हम भी हिंदुत्व की भावना रखते हैं और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के मंदिरों का दौरा करेंगे। राहुल गांधी की बदली छवि के बाद उनका एमपी में सक्रिय होना भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। यही वजह है कि राहुल गांधी के मंदिर दर्शन का कार्यक्रम भी बनाया गया है। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि राहुल गांधी कब से प्रदेश का दौरा शुरू करेंगे।
कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने राज्य के जिन 10 प्रमुख मंदिरों की सूची दिल्ली मुख्यालय भेजी है उनमें ये मंदिर शामिल हैं :-
- 1. उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर
- 2. ओरछा का रामराजा मंदिर
- 3. मैहर का शारदा माता मंदिर
- 4. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
- 5. होशंगाबाद का नर्मदा सेठानी घाट
- 6. इंदौर का खजराना गणेश मंदिर
- 7. चित्रकूट का कामतानाथ मंदिर
- 8. सीहोर का बिजासन माता सलकनपुर मंदिर
- 9. मंदसौर का पशुपतिनाथ मंदिर
- 10. अमरकंटक का नर्मदाकुंड नर्मदा नदी का उद्गम स्थल
उल्लेखनीय है कि गुजरात की तर्ज पर ही कांग्रेस मध्यप्रदेश में भी मतदाताओं को रिझाने और अपनी हिंदू विरोधी छवि से निकलने की कोशिश में जुट गई है। अब देखना होगा कि इस प्रयास से कांग्रेस को कितनी सफलता हाथ लगती है।