Home धर्म/ज्योतिष घर में इस जगह लगाएं घड़ी, मिलेगी तरक्की ही तरक्की…..

घर में इस जगह लगाएं घड़ी, मिलेगी तरक्की ही तरक्की…..

18
0
SHARE

हमारे जीवन में घड़ी का बहुत महत्व हैं. समय के साथ चलना, समय के अनुसार चलना, समय का ध्यान रख कर ही कार्य करना हर किसी की जरूरत है. सभी ग्रह चलते हैं समय का ज्ञान जरूरी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बँद घड़ी परेशानी लाती हैं, कार्यो में अङचने लाती हैं. कई बार घड़ी गलत दिशा में लगाने से विपरीत परिणाम देने लगती है.

1- त्रिकोण आकार और आयत आकार लाल रंग की घड़ी उत्तर पूर्व दिशा में लगाएं. हेल्थ वेल्थ नेम एंड फेम मिलेगा.समय पर काम होंगे.काम करने में असानी होगीं

2-   गोल या दिल के आकार की सफेद रंग की घड़ी उत्तर दिशा में लगायें. धन शीघ्र आने लगेगा , कार्य बनेगे ,घर में खुशियां आएगी. शीघ्र काम होने लगेंगे.

3 ओवल और हाफ सर्किल और चौरस आकार हरे रंग की घड़ी उत्तर दिशा में लगायें. निर्विघ्न कार्य सम्पन होंगे. काम करने का मन करेगा. रूके हुए काम बनने लगेंगे.

4  गोल आकार दीवार पर घड़ी लगाएं. घड़ी क्रीम रंग की ही लगायें. परिवार की खुशियाँ बढ़ेंगी, धन बढ़ेगा.

5 षटकोण आकार या गोल आकार या ओवल आकार और गुलाबी रंग की घड़ी लगाएं. पूर्व दिशा में लगाएं. दुश्मन परेशान नहीं कर पायेगें ,धन बढ़ेगा.

 6  ओवल या हाफ सर्कल या चौरस आकार हरे रंग की घड़ी उत्तर दिशा में लगाएं. निर्विघ्न कार्य सम्पन होगें. कार्य शीघ्र होंगे. बड़े-बड़े कार्य होगें

7- गोल या दिल आकार की सफेद रंग की घड़ी उत्तर दिशा में लगाएं. धन शीघ्र आयेगा ,कार्य पूरे होगे और घर में खुशियाँ आएंगी. कार्यो के होने में सफलता मिलेगी.

8 त्रिकोण आकार और आयत आकार लाल रंग की घड़ी उत्तर पूर्व दिशा में लगाएं. हेल्थ वेल्थ नाम एंड फेम मिलेगा. अच्छे अच्छे कार्य होंगे ,काम करने से मन खुश होगा

9-आयत आकार या चौरस आकार की पीले रंग की घड़ी उत्तर दिशा में लगाएं. कार्य समय पर होगा, धन बढेगा.

10-आयत आकार या गोल आकार की पैनडुलम्ब वाली नीले रंग की घड़ी पश्चिम दिशा में लगाएं. कार्यो में अङचने समाप्त होगी

11- आयत आकार या गोल आकार की पैनडुलम्ब वाली नीले रंग की घड़ी पश्चिम दिशा में लगाएं. कार्यों में अड़चनें समाप्त होंगी.

12-  आयत आकार या चौरस आकार की पीले रंग की घड़ी उत्तर दिशा में लगाएं. कार्य समय पर होगा, धन बढ़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here