Home धर्म/ज्योतिष पृथ्वी तत्व की 3 राशियों से जुड़ीं दिलचस्प बातें….

पृथ्वी तत्व की 3 राशियों से जुड़ीं दिलचस्प बातें….

46
0
SHARE

पृथ्वी तत्व की राशियों का ज्योतिष से गहरा सम्बन्ध है. शरीर के पांच तत्वों के आधार पर राशियों को बांटा गया है. इसमें एक तत्व पृथ्वी तत्व भी है. पृथ्वी तत्व की तीन राशियां हैं – वृष, कन्या व मकर. इन तीनों ही राशियों से बुध का गहरा सम्बन्ध है. ये राशियां धनवान वाकपटु और खूबसूरत मानी जाती हैं.

पृथ्वी तत्व की पहली राशि – वृष

– इस राशि का स्वामी शुक्र है और चन्द्रमा यहाँ बेहद शक्तिशाली होता है

– इस राशि में बुध की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है

– इस राशि को सौंदर्य, साहस, आत्मविश्वास और धन की राशि माना जाता है

– इस राशि की सबसे बड़ी कमजोरी है – जिद्दी और क्रोधी स्वभाव

– सलाह लेकर एक पन्ना धारण करें

– इस राशि के लोगों को भगवान् शिव की उपासना जरूर करनी चाहिए

महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के मुसलमान बनने की असली वजह

पृथ्वी तत्व की दूसरी राशि – कन्या

– इस राशि का स्वामी बुध ही है

– यह राशि पृथ्वी तत्व की सबसे बड़ी राशि है

– इस राशि में चालाकी, वाकपटुता और प्रबंधन के गुण होते हैं

– इस राशि के लोग धन के मामले में भाग्यवान होते हैं

– इस राशि की सबसे बड़ी कमजोरी है – स्वार्थ

– इस राशि के लोगों को सलाह लेकर एक ओपल या हीरा पहनना चाहिए

– इस राशि के लोगों को गायत्री मंत्र का जप फलदायी होता है

पृथ्वी तत्व की तीसरी राशि – मकर

– इस राशि का स्वामी शनि है

– बुध यहाँ पर व्यक्ति को बुद्धिमान बना देता है

– यह राशि व्यक्ति को चालाक, मौकापरस्त और धनवान बना देती है

– इस राशि के लोग अपने विषय में माहिर होते हैं

– इस राशि की सबसे बड़ी कमजोरी है – अहंकार

– इनको सलाह लेकर एक पन्ना धारण करना चाहिए

– इस राशि के लोगों के लिए सूर्य की उपासना फलदायी होती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here