संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ की बैठक ऊना में आयोजित हुई। इसमें प्रदेशाध्यक्ष दलीप सिंह राणा ने विशेष रूप से शिरकत की। इसमें कर्मचारियों की समस्याओं पर मंथन किया गया। महासंघ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार से मांग उठाई कि नायब तहसीलदार के लिए कानूनगो का पदोन्नति कोटा बढ़ाया जाए। राणा ने कहा कि सी श्रेणी के उपमंडलों में उपमंडलीय कानूनगो का पद सृजित किया जाए।
सदर कानूनगो की वेतन विसंगति दूर कर उसे 4400 रुपये ग्रेड पे हो, हर तहसील-उप तहसील में डाटा एंटी ऑपरेटर की व्यवस्था हो। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए, अंशकालीन राजस्व सहायकों को हर माह वेतन भुगतान हो, क्षेत्रीय कानूनगो के साथ पत्र वाह नियुक्त हो, पटवारी कानूनगो को तकनीकी कर्मचारी घोषित हो। हर कर्मचारी को कार्यालय प्रयोग में बिजली-पानी स्टेशनरी और मोबाइल फोन भत्ता दिया जाए।
भू-एकीकरण के एसीओ को नायब तहसीलदार लगाया जाए। महासचिव हेमराज ने कहा कि जल्द ही संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम से भी मिलेगा और समस्याओं से अवगत करवाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई अमल में लाए।
इस अवसर पर महासचिव हेमराज शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपप्रधान राकेश शर्मा, मुख्य सलाहकार प्रताप ठाकुर, केडी मेहता, सह सचिव राम, सतीश कुमार, सतीश चौधरी, दलजीत, प्यारे लाल, लेखराज, भारत भूषण, पवन कुमार, रविंद्र कुमार प्रधान ऊना, ओम प्रकाश चंबा, मदन लाल बिलासपुर, प्रताप हमीरपुर, प्यारे लाल कांगड़ा, वेद प्रकाश शिमला, भीम सिंह किन्नोर, भीम सेन, धर्मेंद्र, रणवीर, नारायण डोगरा, प्रताप ठाकुर उपस्थित रहे।