Home राष्ट्रीय सुप्रीम कोर्ट में आज जज लोया डेथ की सुनवाई…

सुप्रीम कोर्ट में आज जज लोया डेथ की सुनवाई…

19
0
SHARE

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच सोमवार को जज लोया की मौत की जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगी। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई के दिवंगत जज बी. एच. लोया की मौत की जांच को लेकर मीडिया में काफी चर्चा रही। पहले जज लोया की मौत को संदिग्ध बताया गया। फिर उनके बेटे अनुज लोया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके पिता की मौत में साजिश की आशंका नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जज लोया की मौत की जांच को लेकर सवाल उठाए थे।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच में जस्टिस डी. वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस ए एम खानविलकर शामिल हैं। भारतीय लोकतंत्र के 70 साल के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों जस्टिस चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यायपालिका में गड़बड़ियों और जज लोया की मौत से संबंधित केस की सुनवाई कर रहे बेंच को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद ही चीफ जस्टिस ने जज लोया के केस की बेंच को बदल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here