दरअसल, संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ का लगातार विरोध जारी है, हिंदू समाज, खासकर राजपूत समाज का आरोप है कि फिल्म का निर्माण इतिहास से छेड़छाड़ करके किया गया है। जिसमें रानी पद्मावती के चरित्र-चित्रण को गलत तरीके से दिखाया गया है। जिसके चलते राजपूत समाज लगातार फिल्म का विरोध कर रहा है।
इसी विरोध को देखते हुए मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि फिल्म निर्माता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों में फिल्म पर लगे बैन को हटाने का आदेश दिया था। इधर करणी सेना सहित राजपूत समाज और अन्य हिंदू संगठन लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं। आगामी 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होनी है। लेकिन, लगातार विरोध बढ़ता देख मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने फिल्म बैन के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है।
इसी विरोध को देखते हुए मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि फिल्म निर्माता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों में फिल्म पर लगे बैन को हटाने का आदेश दिया था। इधर करणी सेना सहित राजपूत समाज और अन्य हिंदू संगठन लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं। आगामी 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होनी है। लेकिन, लगातार विरोध बढ़ता देख मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने फिल्म बैन के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है।