ऊना पिछले 15 वर्षों से अंधेरे में जीवन काट रहे पाल सिंह ने अब बिजली बोर्ड की कारगुजारी की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। पीएम मोदी को खत लिख कर किसान पाल सिंह ने न्याय की मांग कर कहा है कि अगर उसे जल्द न्याय नहीं मिला तो बिजली बोर्ड के दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। इसकी सारी जिम्मेवारी बिजली बोर्ड की होगी। जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाल सिंह उर्फ पाली का परिवार बोर्ड की बेरुखी के चलते डेढ दशक से अंधेरे में जीवन बसर करने को मजबूर है।
हाईकोर्ट में आज दायर होगी पीआईएल
पूर्व सरकार में उप महाधिवक्ता रहे विनय शर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड के लापरवाहीपूर्ण रवैये को देखते हुए वह मंगलवार को प्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। शर्मा ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार से संपर्क कर उनकी जानकारी ली है। अदालत में पीआईएल दायर कर परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अदालत से बोर्ड के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग भी करेंगे। विनय शर्मा ने कहा कि पिछले 15 साल से बिजली कनेक्शन के लिए तरस रहे इस परिवार की मजबूरी सरकारों और राजनेताओं के माथे पर कलंक है।