ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी कलयुग के सबसे प्रभावशाली देव माने जाते हैं. ये चिरंजीवी हैं और आज भी जीवित हैं. अपनी अद्भुत और कठोर भक्ति के कारण इनको अष्टसिद्धि और नवनिधि का वरदान मिला. इसी वरदान और अपने ईष्ट श्रीराम की कृपा के कारण हनुमान जी अपने भक्तों के कष्ट हरने में सक्षम हैं. इनकी उपासना तुरंत फलदायी होती है और हर तरह के संकट का नाश करती है.
१- सिन्दूर
– अगर ग्रहों की बाधा परेशान कर रही हो , ख़ास तौर से शनि की , तो हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करना अत्यंत शुभ होता है
– मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करें
– अगर इसके साथ चमेली का तेल भी चढ़ाएं तो और भी उत्तम होगा
– इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें
२- तुलसी दल
– अगर धन या सम्पन्नता का अभाव हो तो हनुमान जी को तुलसी की माला या तुलसी दल अर्पित करें
– मंगलवार को प्रातः हनुमान जी को अर्पित करें
– इसके बाद उसको प्रसाद रूप में ग्रहण करें
३- ध्वज
– ध्वज अर्पित करने से संपत्ति सम्बन्धी सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं
– एक नारंगी रंग का तिकोना ध्वज बनायें
– इसे एक बार मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में अर्पित कर दें
– शीघ्र संपत्ति प्राप्ति की प्रार्थना करें
४- लड्डू
– संतान सम्बन्धी समस्याओं के निवारण के लिए हनुमान जी को लड्डू अर्पित करें
– लड्डू , पति-पत्नी एक साथ अर्पित करें
– इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें
– एक लड्डू के दो हिस्से करके , पति-पत्नी खा लें
– संतान प्राप्ति की बाधा दूर हो जायेगी
५- लाल वस्त्र
– लाल वस्त्र अर्पित करने से मुक़दमे की समस्या दूर होती है
– मंगलवार को प्रातःकाल हनुमान जी को लाल वस्त्र अर्पित करें
– इसके बाद संकटमोचन का पाठ करें
– आपको मुक़दमे से राहत मिलेगी