Home हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने मण्डी जलापूर्ति योजना को नवम्बर तक...

मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने मण्डी जलापूर्ति योजना को नवम्बर तक क्रियाशील बनाने के निर्देश…

8
0
SHARE
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि सभी सड़कों का समुचित रखरखाव हो और मण्डी शहर के लिए 82.18 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना नवम्बर, 2018 तक पूरी तरह क्रियाशील हो’। वह आज परिधि गृह मण्डी में नगर परिषद मण्डी के पार्षदों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर परिषद को आपसी तालमेल से अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव आरम्भ होने से पहले शहर की सड़कों के रखरखाव तथा पानी की पाईपें बिछाने का कार्य पूरा करने निर्देश दिए, ताकि सात दिवसीय मेले में जिला के दूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले लोगों व स्थानीय देवताओं के साथ आने वाले देवालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में शहर की पार्किंग समस्या पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने यातायात भीड़ को कम करने के लिए पार्किंग के लिए शहर के आस-पास 5-6 स्थानों को चिन्हित करने को कहा।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा, विधायकगण, उपायुक्त श्री ऋगवेद ठाकुर सहित नगर परिषद मण्डी के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here