एक तरफ मुंगावली और कोलारस चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से चुनाव जिताने की कमान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संभाले हुए हैं। दो दिवसीय अशोकनगर जिले के दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने पहले तो मुंगावली क्षेत्र में जनसंपर्क किया, इस दौरान पिपरई गांव में चल रहे क्रिकेट मैच में बल्ला घुमाया। हालांकि उनके सियासी सिक्सर को चुनावी मैदान पर युवाओं को रिझाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।दरअसल, कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने ही मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देना तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस की तरफ से सिंधिया भी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। दो दिनों तक मुंगावली दौरे पर रहे सिंधिया ने मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और जनसंपर्क किया।
इस दौरान सिंधिया मुंगावली विधानसभा के पिपरई से गुजरे, जहां पिपरई में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सिंधिया ने बल्ला घुमाया। इस दौरान उन्होंने जमकर बल्लेबाजी की और जोरदार शाॅट लगाए। वैसे भी सिंधिया का क्रिकेट से पुराना नाता है। मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की राजनीति में भी उनका खासा दखल रहा है। लंबे समय तक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। इंदौर में एमपी क्रिकेट एसोसिएशन का स्टेडियम बनवाने में उनका अहम योगदान है।