बर्फबारी होते ही रिज मैदान सहित प्रदेश के तमाम पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। लाहौल की टोड़ वैली के अलावा कई जगहों पर पहाड़ और घर बर्फ की मोटी चादर से ढक गए। शिमला घूमने आए सैलानी भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सैलानियों के बर्फबारी की चाह भी पूरी हुई। स्नो फॉल होने से होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गए हैं क्योंकि अब उन्हें उम्मीद है कि अब वे मोटी कमाई कर सकेंगे।इसके अलावा स्नोफॉल के कारण हिमाचल पर्यटन विभाग भी काफी खुश है। सैलानियों की भीड़ देख पूरे प्रदेश का माहौल खुशनुमा हो चला है।इसके अलावा बर्फबारी से बागवान खुश हैं। अभी तक कम बारिश व बर्फबारी की वजह से प्रशासन सहित किसानों को भी सूखे जैसी स्थिति का खतरा मंडरा रहा था। सभी के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई थी कि अगर फसलों को पर्याप्त पानी न मिला तो काफी नुकसान हो सकता है। फिलहाल बर्फ देखकर सभी के चेहरे खिल गए हैं।