Home Una Special मंगलवार को महर्षि योगी जन्म शताब्दी पूर्णता व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह...

मंगलवार को महर्षि योगी जन्म शताब्दी पूर्णता व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया….

8
0
SHARE

महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को महर्षि योगी जन्म शताब्दी पूर्णता व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि ने दीप जलाकर किया। स्टाफ सदस्यों ने मुख्यातिथि राजेश ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य आरसी त्यागी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई।

उन्होंने बताया कि स्कूल के दसवीं कक्षा के सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में छह विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा के बच्चों ने आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं, केजी कक्षा के बच्चों ने बम-बम भोले, द्वितीय कक्षा बच्चों ने छम-छम, तीसरी कक्षा के बच्चों ने रोहड़ू जाना मेरी आमिये शीर्षक नाटी, चौथी कक्षा के बच्चों ने मेरी चुनर मंगवा दे राजस्थानी नृत्य, नवीं और दसवीं की भ्रष्टाचार पर स्किट, सातवीं कक्षा के बच्चों ने मां तुझे सलाम देशभक्ति गीत पर नृत्य पेश कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्यातिथि विधायक राजेश ठाकुर ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यातिथि ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। विधायक ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रेवा ठाकुर, सुषमा रानी, डीडीएम के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा, राममूर्ति शर्मा, नरेंद्र ठाकुर निंदी, प्रोमिला ठाकुर, सीमा कौशल, मोनिका रानी, अशोक शर्मा, सुभाष कंवर, अजय ठाकुर, रघुवीर संगर, विशाल शर्मा, राजिंद्र राणा मौजूद थे। ये हुए सम्मानित
महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि विधायक राजेश ठाकुर ने अवंतिका, अमीषा, अंशिका, श्रुति, सिया, पर्निश, आराधना, हरनीत, नितिका, अनमोल, शौर्या, आकांक्षा, पंकज, सुवांश, कोमल, लक्ष्य, अनुष्का, ओनम, अनविता, आरुषि, शुभियानी, आदित्या, अखिल, वंशिका, पर्व रत्न, हार्दिक, ईशान, स्मृति, अर्शिता, अनुज को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here