पूरे देश में करनी सेना के उग्र विरोध का असर फिल्म के राज्यों में प्रदर्शन पर भी पड़ा। मस्टिप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने रिलीज डेट से एक दिन पहले ही तय किया है कि वह पद्मावत फिल्म का प्रदर्शन उत्तर-भारत के चार राज्य राजस्थान, गुजरात, मध्य-प्रदेश और गोवा में नहीं करेंगे। इसको लेकर एसोसिएशन ने देर शाम प्रेस रिलीज भी जारी कर दी थी।एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अशेर की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा था कि वे लोग पहले ही इस फिल्म का प्रसारण गुजरात में नहीं करने का निर्णय ले चुके हैं। लेकिन मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे इस फिल्म का प्रसारण राजस्थान, मध्य-प्रदेश और गोवा में नहीं करने जा रहे हैं। एसोसिएसन से जुड़े अन्य राज्य राजस्थान, मध्य-प्रदेश और गोवा ने भी फिल्म के प्रदर्शन से अपने हाथ खींच लिए हैं। इसके चलते आज उक्त 4 राज्यों में फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो सका।उल्लेखनीय है कि करणी सेना इस फिल्म के देशव्यापी बैन के लिए आंदोलन कर रही है। इसे लेकर लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक घटनाएं हुई हैं। बसों को जलाया गया है। तोड़-फोड़ आगजनी और रास्ते जाम किए गए हैं।