भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन टीम इंडिया 187 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर छह रन बना लिए थे। वांडरर्स पर पहला दिन बल्लेबाजों के लिए किसी कब्रगाह से कम नहीं था।
टीम इंडिया के सेकेंड बेस्ट स्कोरर रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी कहा कि इस विकेट पर टिकना बहुत बड़ा चैलेंज है। ऐसे में 187 का स्कोर सामान्य विकेट पर 300 के स्कोर के बराबर है। भारतीय गेंदबाजों के कंधों पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी। कप्तान विराट कोहली और पुजारा के अलावा महज भुवनेश्वर कुमार ऐसे बल्लेबाज रहे, जो दहाई अंक तक पहुंच पाए। भुवी ने 30 रनों की पारी खेली थी। कोहली ने 58 और पुजारा ने 50 रनों का योगदान दिया था।
भारत को अगर मैच में वापसी करनी है, तो दक्षिण अफ्रीकी टीम को जल्द से जल्द समेटने पर ध्यान देना होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें चार-चार तेज गेंदबाज के साथ उतरी हैं। भारत के पास भुवी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में अच्छा आक्रमण है।