भोपाल के भेल दशहरा मैदान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान अलंकरण समारोह से ओजस्वी कवि हरिओम पंवार को सम्मानित किया गया। संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने देशप्रेम की कविताएं रचने वाले वीर रस के कवि हरिओम पंवार का सम्मान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरिओम पंवार उन कवियों में शुमार हैं जो हमेशा ही देश-प्रेम को जगाने का काम करते हैं। यह सम्मान केवल हरिओम पंवार जी का नहीं बल्कि सभी भारतवासियों का है। वहीं कवि हरिओम पंवार ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए मध्यप्रदेश सरकार का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे इस लायक समझा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही देशप्रेम को लेकर ही कविताएं सुनाना चाहते हैं। देशप्रेम का भाव हर भारतवासी के दिल में होना चाहिए क्योंकि हमारा राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि है।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को अपनी कविताएं भी सुनाईं। कवि सम्मेलन में आए अन्य कवियों ने भी अपनी कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया। इस समारोह में कवि प्रदीप की सुपुत्री मितुल भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने अपने पिता से जुड़े हुए कई संस्मरण भी सुनाए।