Home Bhopal Special मुंगावली-कोलारस उपचुनाव: बीजेपी को जीत का भरोसा, उम्मीदवारों पर मंथन जारी….

मुंगावली-कोलारस उपचुनाव: बीजेपी को जीत का भरोसा, उम्मीदवारों पर मंथन जारी….

11
0
SHARE
मुंगावली और कोलारस विधानसभा उपचुनाव की तारीख के एलान के बाद भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों को लेकर मंथन तेज कर दिया है। चित्रकूट में हुई हार के बाद बीजेपी इन चुनावों में जीत दर्ज कर खुद को मजबूत दिखाना चाहती है। यही वजह है कि बीजेपी ने इस उपचुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने उपचुनाव में जीत का भरोसा जताया है। जबकि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा पर उनका कहना है कि, नामांकन दाखिल करने की तारीख 31 जनवरी से 6 फरवरी तक तय की गयी है। इस बीच पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। उन्होंने कहा कि मुंगावली और कोलारस उपचुनाव में भाजपा को निश्चित रूप से विजय मिलेगी।

दोनों विधानसभा सीटों पर 24 फरवरी को होने वाले मतदान में एक महीने से भी कम का वक्त शेष है। लेकिन, दोनों ही पार्टियों ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। हालांकि दोनों पार्टियां उपचुनाव की घोषणा से पहले ही प्रचार में पूरी ताकत झोंक चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here