ऊना : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सदर हलके के जलग्रां व बहडाला स्कूल का दौरा किया। इस मौके पर सत्ती ने बहडाला स्कूल की चारदीवारी, भवन को सुधारने व सुविधाएं बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर सुविधाएं स्कूल में मिलनी चाहिए। स्कूल मैदान की चारदीवारी को भी जल्द पूरा किया जाए। वहीं जलग्रां स्कूल का दौरा कर स्कूल का प्रवेश द्वार नए सिरे से बनाने व लोक निर्माण विभाग के स्टोर को बदलकर इस भूमि को स्कूल मैदान के साथ जोड़ने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल मैदान बड़ा हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को खेलने के लिए बेहतर मैदान उपलब्ध हो सकें।
विभाग के साथ मिलकर इस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास की अनेक योजनाओं पर मास्टर प्लान बनाने का कार्य शुरू हो गया है और आने वाले समय में हर योजना के लिए बजट का प्रावधान करवाकर उसका शिलान्यास करवाया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि ऊना सदर का विकास उनका एजेंडा रहा है। फरवरी में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान विकास की अनेक योजनाओं के तोहफे जिलावासियों को मिलेंगे।