हमारे सहयोगी ने भोपाल के लोगों से जाना कि रेलवे बजट से उन्हें किस तरह की अपेक्षा है, लोगों का कहना है कि रेल किराए में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए, बल्कि किराए में कटौती की जानी चाहिए, तब तो यह बजट आम लोगों के लिए अच्छा साबित होगा। वहीं कुछ महिलाओं का कहना है कि ट्रेन में महिला सुरक्षा कर्मियों की ज्यादा संख्या में तैनाती होनी चाहिए और महिलाओं के लिए कुछ अलग सुविधा भी इस बजट के जरिए होनी चाहिए, सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है यदि इस बजट में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ा फैसला लिया जाता है तो ज्यादा अच्छा होगा।
वहीं एक और महिला का कहना है कि छोटे शहरों से बड़े शहर में नौकरी और पढ़ाई के लिए आने वाले लोगों को ट्रेन में चढ़ने में दिक्कत होती है, जिसका सबसे बड़ा कारण है कि छोटे स्टेशनों पर ट्रेनें काफी कम समय के लिए रुकती हैं। जिसकी वजह से अक्सर युवाओं को दौड़ते हुए ट्रेन पकड़नी पड़ती है, इसकी वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं, जिसमें जान तक चली जाती है, लिहाजा छोटे स्टेशनों पर भी कम से कम 15 मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा तो अच्छा रहेगा।वहीं भोपाल निवासी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार बजट में कुछ अच्छा ही होगा, पिछले बजट में तो आम लोगों के लिए नाउम्मीदी के सिवा कुछ भी नहीं था, वहीं भोपाल के ही राजेश जैन का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि इस बार रेल किराए में कमी आएगी क्योंकि इस बार कई राज्यों में चुनाव होना है इसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि इस बार रेल किराए में कमी आएगी और रेलवे यदि टाइम टेबल को लेकर गंभीर हो जाए तो ज्यादा अच्छा होगा।
अक्सर कई ट्रेनें काफी समय लेट आती हैं, ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है, एक और यात्री जितेंद्र ने बताया कि शताब्दी का किराया कम होना चाहिए, शताब्दी अच्छी ट्रेन है, लेकिन आम लोगों की पहुंच से बाहर है, यदि इसका किराया थोड़ा कम किया जाएगा तो यह आम लोगों के लिए भी एक अच्छी सुविधा होगी।