Home राष्ट्रीय चंद दिनों की शांति के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर लाइन...

चंद दिनों की शांति के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर लाइन ऑफ कंट्रोलके कई सेक्टर में फायरिंग की…..

19
0
SHARE

चंद दिनों की शांति के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर लाइन ऑफ कंट्रोल के कई सेक्टर में फायरिंग की और मोर्टार दागे। पाकिस्तानी फौज फायरिंग की आड़ में आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराना चाहती थी। लेकिन, सतर्क भारतीय सेना ने उसकी ये साजिश नाकाम कर दी। इस दौरान भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकी वापस पाकिस्तान के इलाके में भाग गए। हालांकि, गोलीबारी इसके बाद तेज हो गई। फायरिंग के बाद राजौरी सेक्टर से लगे गांवों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि सीमा पर अमन कायम करने के लिए पिछले दिनों दोनों देशों के कमांडर्स की फ्लैग मीटिंग भी हुई थी।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के राजौरी डिस्ट्रिक्ट में पाकिस्तान आर्मी ने मंगलवार सुबह करीब 7 बजे फायरिंग शुरू की। इस दौरान भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। कुछ इलाकों में मोर्टार भी दागे गए।पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। राजौरी के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल ने फायरिंग और शेलिंग की पुष्टि की है। इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के पांच गांवों को निशाना बनाया। इसके बाद बॉर्डर एरिया में स्कूल बंद कर दिए गए।

उरी और बारामूला में भी मंगलवार को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के लिए फायरिंग की गई। सेना को यहां गोहलान इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद सर्विलांस तेज कर दिया गया। कुछ देर बाद जब आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते दिखे तो आर्मी ने फायरिंग की। इस दौरान आतंकी पाकिस्तान की सीमा में भाग गए। हालांकि, पाकिस्तान की फौज ने फायरिंग तेज कर दी। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।

पाकिस्तान के कई बार सीजफायर वॉयलेशन करने और बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच पिछले गुरुवार को इंटरनेशनल बॉर्डर के सुचेतगढ़ एरिया में भारत-पाकिस्तान के कमांडर्स की फ्लैग मीटिंग हुई थी। इस दौरान बीएसएफ ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान रेंजर्स की स्नाइपर यूनिट की फायरिंग में 3 और 7 जनवरी को उसके दो जवान शहीद हुए थे। मीटिंग की अपील पाकिस्तान ने की थी। मीटिंग के दौरान बीएसएफ ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान की तरफ से होने वाली किसी भी फायरिंग को सहन नहीं किया जाएगा और भारत इसका माकूल जवाब देता रहेगा। BSF के पांच अफसर इस मीटिंग में शामिल हुए थे। इस डेलिगेशन की अगुआई जम्मू सेक्टर में फोर्स के डीआईजी पीएस. धीमान ने की थी। पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से ब्रिगेडियर अमजद हुसैन और उनके 10 अफसर शामिल हुए थे। इसके पहले दोनों देशों के अफसरों के बीच आखिरी फ्लैग मीटिंग पिछले साल 29 सितंबर को हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here