पश्चिम बंगाल के नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर भी टीमसी आगे चल रही है तो वहीं राजस्थान के मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल मालवीय आगे चल रहे हैं।पश्चिम बंगाल में उपचुनाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। यह सीट टीएमसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुल्तान अहमद की मौत के बाद खाली हुई थी। जबकि उत्तर 24 परगना जिले की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर वोटिंग कांग्रेस विधायक मधुसुदन घोष के निधन की वजह से उपचुनाव हुआ था।
राजस्थान में अजमेर की बात करें तो यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में हैं जबकि मांडलगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं अलवर में भी कांग्रेस और बीजेपी में ही सीधा मुकाबला कहा जा रहा है।