मप्र विधानसभा भवन में मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद के चयन के लिए बैठक बुलायी गयी थी। बैठक में सीएम शिवराजसिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पहुंचे थे। लेकिन, बैठक में गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के मौजूद न होने पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आपत्ति जतायी जिसके चलते बैठक बिना किसी फैसले के स्थगित कर दी गयी। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बताया कि मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के चयन के लिए बैठक थी, लेकिन गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह मौजूद नहीं थे। इसलिए फिलहाल बैठक स्थगित कर दी गयी है। अब जब बैठक में गृहमंत्री भी मौजूद रहेंगे, तब मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर फैसला लिया जाएगा।