मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 4.74 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली आलमपुर और लम्बागांव उठाऊ सिंचाई जलापूर्ति के सुधार एवं संवर्धन की आधारशीला रखी। उन्होंने कहा कि इस योजना के बनने से बीड़, साई, मलोड़न, लम्बागांव, दसलूॅ और पंतेहड़ छः गांवों की 208 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में 3500 हैक्टेयर भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने कहा कि थूरल सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य डीविजन के तहत जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए 365.38 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।