ये दौड़ बालभवन से शुरू होकर फूलबाग पर खत्म हुई। इस दौड़ को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह और महापौर विवेक शेजवलकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।दरअसल स्मार्ट सिटी और ईको ग्रीन कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में हुई यह मैराथन 6 किमी और 11 किमी में आयोजित की गयी थी। जिसमें पुरुष और महिला वर्ग की जूनियर कैटेगरी में 10 से 15 आयु वर्ग के धावक, महिलाओं की सीनियर कैटेगरी में 16 से 60 और सीनियर सिटीजन का रूट 6 किमी में हिस्सा लिया।
वहीं पुरुष सीनियर कैटेगरी का ग्रुप 11 किमी की थी। मैराथन में पांच कैटेगरी के विजयी धावकों के बीच 1 लाख रुपए के पुरस्कार भी दिए गए। इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, ऐसी दौड़ से शहर के लोगों में स्वच्छता को लेकर एक अच्छा संदेश जाता है।