विजय कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके सरकारी आवास ओकओवर में मुलाकात की और प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। विजय कुमार ने हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स अकादमी खोलने की वकालत भी की।पदमश्री विजय कुमार ने कहा कि स्पोर्ट्स में जाने का मौका उन्हें आर्मी में मिला लेकिन अब वह आर्मी से रिटायर हो चुके हैं इसलिए हिमाचल सरकार जैसे अन्य खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि को देख कर अन्य राज्य नौकरी देते हैं, उन्हें भी आईएएस स्तर की नौकरी दी जाए।
दूसरा उन्हें चार अवार्ड मिल चुके हैं इसलिए विजय ने हरियाणा के स्टेट अवॉर्ड के लिए भी आग्रह किया है लेकिन अभी नहीं मिला है। विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने हिमाचल के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन सुविधाओं के आभाव में वे उतना आगे नहीं जा पा रहे जितना वे जा सकते हैं।
विजय कुमार ने 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड मेडल जीते थे। 2012 में ओलंपिक गेम्स लंदन में सिल्वर मेडल हासिल किया। 2013 एशियन गेम्स में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर मेडल तथा 2015 एशियन गेम्स में 1 सिल्वर, दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। 2016 में 12वीं सैफ गेम्स में 2 गोल्ड और दो कांस्य मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।