ऊना : कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि ऊना के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक गांव को कृषि की दृष्टि से गोद लेकर आधुनिक खेती में आदर्श बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को 15 दिन में जिले के एक-एक गांव को चिह्नित करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने रविवार को ऊना का दौरा किया। कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में योजनाओं पर बात की। कहा कि जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त की अध्यक्षता में जल्द बैठक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए विभागीय अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकलकर किसानों के खेत तक पहुंचें तथा किसानों की समस्याओं का समाधान करें। मार्कंडेय ने कहा कि अधिकारी किसानों को फसल विविधीकरण से जोड़ें। जायका तथा आतमा परियोजना के तहत लगने वाले किसान मेलों के माध्यम से किसानों को व्यावहारिक तौर पर जागरूक करें।