Home हिमाचल प्रदेश पद्मश्री शूटर विजय कुमार की डिमांड, दी जाए IAS रैंक की नौकरी...

पद्मश्री शूटर विजय कुमार की डिमांड, दी जाए IAS रैंक की नौकरी और स्पोर्ट्स अवॉर्ड….

5
0
SHARE
विजय कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके सरकारी आवास ओकओवर में मुलाकात की और प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। विजय कुमार ने हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स अकादमी खोलने की वकालत भी की।पदमश्री विजय कुमार ने कहा कि स्पोर्ट्स में जाने का मौका उन्हें आर्मी में मिला लेकिन अब वह आर्मी से रिटायर हो चुके हैं इसलिए हिमाचल सरकार जैसे अन्य खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि को देख कर अन्य राज्य नौकरी देते हैं, उन्हें भी आईएएस स्तर की नौकरी दी जाए।

दूसरा उन्हें चार अवार्ड मिल चुके हैं इसलिए विजय ने हरियाणा के स्टेट अवॉर्ड के लिए भी आग्रह किया है लेकिन अभी नहीं मिला है। विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने हिमाचल के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन सुविधाओं के आभाव में वे उतना आगे नहीं जा पा रहे जितना वे जा सकते हैं।

विजय कुमार ने 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड मेडल जीते थे। 2012 में ओलंपिक गेम्स लंदन में सिल्वर मेडल हासिल किया। 2013 एशियन गेम्स में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर मेडल तथा 2015 एशियन गेम्स में 1 सिल्वर, दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। 2016 में 12वीं सैफ गेम्स में 2 गोल्ड और दो कांस्य मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here