पुलिस रिमांड ने तीनों युवकों ने ऊना कांगड़ा और मंडी जिलों में 70 से 80 लोगों को ठगने की बात को कबूल किया है। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि इनके साथ और सदस्य भी जुड़े हैं जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। बता दें 4 फरवरी को चिंतपूर्णी पुलिस ने इंडिगो कार में सवार तीन युवकों को पकड़ा था। उत्तराखंड के रूड़की निवासी संदीप कुमार, चंडीगढ़ के डड्डू माजरा निवासी सतीश कुमार और यूपी के मुज्जफरनगर निवासी कुलदीप कुमार से तलाशी के दौरान आरोपियों चरस बरामद की गई थी।
इसी दौरान उनके पास से करीब एक दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए, जिनके संबंध में आरोपी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए थे। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने कई स्थानों पर एटीएम में करीब 70 से 80 लोगों के कार्ड बदल कर उनके साथ लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है।आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद इस पैसे से अपनी नशे की लत को पूरा करने के साथ साथ अय्याशी करते थे। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि इनके साथ कई और लोग भी इन वारदातों में शामिल है जिनकी धरपकड़ के लिए भी टीमें गठित कर दी है।