Home हिमाचल प्रदेश शिमलावासियों को जल्द मिलेगी ये बड़ी सुविधा, लंबे समय से अधर में...

शिमलावासियों को जल्द मिलेगी ये बड़ी सुविधा, लंबे समय से अधर में लटकी योजना होगी पूरी….

6
0
SHARE
नगर निगम शिमलावासियों को ऑनलाइन सुविधा देने जा रहा है, इसको लेकर सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है और जल्द ही ट्राइल बेस पर इसे शुरू कर दिया जाएगा और 31 मार्च से पूरी तरफ से ऑनलाइन सुविधा नगर निगम शुरू कर देगा। इसके माध्यम से निगम शहरवासियों को पानी के बिल, प्रॉपर्टी टैक्स, भवनों के नए आवेदन के समेत 9 सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करेगा। लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े नगर निगम में ऑनलाइन सुविधाओं की योजना अब जल्द शुरू होने जा रही है। ऑनलाइन सेवा शुरू होने से शहरवासियों को निगम के कैश काउंटर के बाहर लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि नगर निगम में अब ऑनलाइन सुविधा जल्द शुरू होगी इसको लेकर आईटी सेल द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है और निगम लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
लोग अब घर बैठे ही जहां मकान के नक्शे के लिए आवेदन कर सकते है। वहीं पानी के नए कनेक्शन लगाने समेत अपने बिलों का भुगतान भी घर बैठे कर सखते है। उन्होंने कहा कि यह सभी सुविधाएं 31 मार्च तक शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here