Home हिमाचल प्रदेश मोदी के मंत्री ले रहे हिमाचल के विधायकों की ‘क्लास’, ‘घर’ आकर...

मोदी के मंत्री ले रहे हिमाचल के विधायकों की ‘क्लास’, ‘घर’ आकर साकार करेंगे PM का सपना…

5
0
SHARE
बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार 21 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार विधायक के पद पर आसीन हुए हैं। दिल्ली में नए विधायकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान विधायकों को संसदीय लोकतंत्र समेत अन्य जानकारियां दी जाएगी। ताकि नए चुने विधायक अपने पद की गरीमा और जिम्मेवारी को समझ सके। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल के पहली बार निर्वाचित विधायकों की मेजबानी की और राज्य के विकास के लिए  पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। जेपी नड्डा ने विधायकों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल प्रदेश से पहली बार निर्वाचित सभी विधायकों से मुलाकात की और क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और उपाध्यक्ष हंसराज भी इस दौरान उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री ने विधायकों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सपनों का साकार करने के लिए सभी मिल कर काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here