Home स्पोर्ट्स अंकिता रैना से पहले पहले करमन थांडी ने मुकाबला जीतकर भारत को...

अंकिता रैना से पहले पहले करमन थांडी ने मुकाबला जीतकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी…

24
0
SHARE

अंकिता रैना ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए भारत को साल 2018 फेड एशिया/ओसेनिया ग्रुप में हांगकांग के खिलाफ पहली जीत दिला दी. अंकिता को लिंग झैंग को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं आयी. और उन्होंने सीधे सेटों में आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया. उससे करमन कौर थांडी ने जीत दर्ज की थी. इसी के साथ ही भारत ने हांगकांग को 3-0 के अंतर से धो दिया. एशिया/ओसेनिया ग्रुप-1 के तहत शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में करमन थांडी को अपनी बेजा गलतियों पर काबू पाने में खासा संघर्ष करना पड़ा. लेकिन आखिरी में वह एयुडिस चोंग को 6-3,6-4 से मात देकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाने में कामयाब रहीं. डब्ल्यूटीए रैंकिंग 761वें नंबर की खिलाड़ी कमन ने इसी के साथ ही अपने चार मैचों की हार का सिलसिला तोड़ दिया. आखिरी बार थांडी ने करीब एक साल पहले कजाखिस्तान में फेड कप का मुकाबला जीता था.

वहीं, अंकिता रैना ने अपने खेल से सभी की वाहवाही लूटी. उन्होंने अपने से कहीं ऊंची रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी लिंग झैंग को मात दी. इक्का-दुक्का मौकों पर अंकिता जरूर कुछ परेशानी में दिखाई पड़ीं, लेकिन पूरे मैच में उन्हीं का दबदबा रहा. एक अन्य अप्रासंगिक हो चुके डबल्स मुकाबले में पर्थाना थोंबारे और प्रांजला यादलापल्ली ने क्वान याउ और चिंग हू वू की जोड़ी को 6-2, 6-4 से मात दी. अंकिता रैना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी. बता दें कि अब से पहले भारत ने यह मुकाबला फरवरी 2016 में कजाखिस्तान के खिलाफ थाइलैंड में जीता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here