सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश होगा राजस्थान का बजट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब से थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट CMR से थोडी देर में रवाना होंगी सीएम राजे विभिन्न वर्गों के लिए लुभावनी घोषणाओं की उम्मीद कड़ी सुरक्षा के बीच बजट की कॉपियां पहुंची विधानसभा विधायकों के विधानसभा में पहुंचने का सिलसिला शुरू सीएम राजे सीएमआर से विधानसभा के लिए निकली सीएम राजे विधानसभा पहुंचीं, थोड़ी देर में बजट करेंगी पेश सीएम राजे विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से मिलीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सदन में पहुंचीं बजट से पहले सदन में विपक्ष का हंगामा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने किया हंगामा विधानसभा में सीएम राजे पेश कर रहीं हैं बजट 2018
सीएम राजे का बजट भाषण शुरू रोजगार के एक लाख अवसर उपलब्ध होंगे: सीएम हमने दो लाख से ज्यादा किसानों से संवाद किया: सीएम जैसलमेर-बाड़मेर को जोड़ने के लिए नई रेलवे लाइन करेगी: सीएम भामाशाह योजनाओं से करोड़ों लोगों को सीधा फायदा हुआ: सीएम इलाज के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी: सीएम राजस्थान रोडवेज में 80 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को फ्री यात्रा ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सभी कार्य पेपरलैस होंगे पाली, जोधपुर और नागौर जिले में 882 KM सड़कें बनेंगी विश्व बैंक के सहयोग से फलौदी और धौलपुर राजमार्ग को बेहतर बनाया जाएगा, साथ ही इमरजेंसी लेडिंग के तौर पर तैयार किया जाएगा
26 जलाश्यों में पानी की उपलब्धता सुलभ की जाएगी बूंदी में होगी नई पेयजल योजना की शुरूआत जल गुणवत्ता के लिए 500 नए आरओ प्लांट अकलेरा का मुख्य नाला पक्का किया जाएगा 47 हजार करोड़ की डीपीआर प्रस्तुत की गई 7 रामनिवास बाग के पास अंडरपास बनेगा किसानों के लिए की कर्जमाफी की घोषणा किसानों के लिए 50 हजार रुपए तक की कर्जमाफी की घोषणा किसान कर्जमाफी की घोषणा से 8 हजार करोड़ का वित्तीय भार पड़ेगा सात लाख नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे, किसानों को 2 लाख नए कनेक्शन पाली जिले के जवाई पुनर्भरण को मिला पैकेज, अप्रेल तक डीपीआर की घोषणा
बूंदी-झालीजी का बराना पेयजल परियोजना की घोषणा, 109 करोड़ 29 रुपए खर्च होंगे पोकरण फलसुंड बालोतरा परियोजना 2018 सितम्बर तक पूर्ण होगी नंदी गौशाला खोलने की सीएम राजे ने की घोषणा आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को सीएम राजे की सौगात 1 लाख आंगनबाड़ी महिलाकर्मी को मिलेगा फायदा आंगनबाड़ी सहायिका, आशा सहयोगिनी को भी मानदेय में मिली बढ़ोतरी की सौगात आंगनबाड़ी 6000, 4500, सहायिका 3500, साथिन 3300, आशा सहयोगिनियों को 2500 प्रतिमाह मिलेंगे
महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल हाइजीन स्कीम की सौगात अन्नपूर्णा भंडार के जरिये सेनिट्री पेड्स होंगे उपलब्ध शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियों की सौगात शिक्षा में 77 हजार रिक्त पदों पर भर्ती होगी 1163 आदर्श स्कूलों में 360 करोड़ की राशि शौचालयों के लिए मिली प्रदेश में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगातजिला चिकित्सालयों में रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित होंगे।
एसएमएस अस्पताल को ट्रोमा सेंटर से जोड़े जाने की योजना 6 करोड़ के व्यय से नए कैथलेब की घोषणा,7.90 करोड़ की भी घोषणा मातृ और शिशु स्वास्थ्य इकाइयों में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन इकाई स्थापित करने की घोषणा 1000 नर्सिंग टीचर्स की भर्ती होगी नर्सिंग टीचर आंदोलनकारियों की मांग मानी, नई भर्ती का किया सीएम राजे ने ऐलान आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कमलेश नागरकोटी को 25 लाख रुपए देने की घोषणा
जगतपुरा शूटिंग रेंज बनेगी अंतर्राष्ट्रीय सीएम राजे ने की नए राजकीय कॉलेज खोलने की घोषणा सीएम राजे ने कहा, रतनगढ़ चूरू में इंडोर स्टेडियम बनेगा भैरोंसिंह शेखावत अंत्योदय योजना की सौगात 50 हजार परिवारों को मिलेगा 50 हजार तक का लोन
डे केयर्स सेंटर को मिलेगा गैस कलेक्शन भामाशाह सुरक्षा कवच कार्ड प्रदान करने की घोषणा भामाशाह कार्ड धारकों को मिलेगा फायदा राज्य कलाकारों के लिए 2 लाख का ब्याज मुक्त ऋण महिला कर्मचारियों के लिए 2 साल की चाइल्ड केयर लीव प्रदेश में 1 लाख 18 हजार नई भर्ती होगी 80 करोड़ की लागत से अंबेडकर भवन का निर्माण जयपुर को इलेक्ट्रीक बसों की सौगात बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएम राजे ने दी जयपुर को सौगात 40 इलेक्ट्रीक बसों का होगा संचालन आगामी वर्ष में 2 हजार पटवारी भर्ती की सीएम ने की घोषणा 80 हजार पु्लिसकर्मियों का बढ़ा मेस भत्ता पुलिस विभाग का होगा आधुनिकीकरण35 नवीन न्यायालय खोले जाएंगे।
तीर्थ स्थलों को प्रमुख मार्गों से जोड़ा जाएगाप्रदेश के मंदिरों के लिए 10 हजार करोड़ की राशिमानगढ़ धाम के लिए 7 करो़ड़ का प्रावधानकोटा शहर के एयरोड्राम सर्किल पर जाम की समस्या से मिलेगी निजात।
शहीद सैनिकों के परिजनों को 25 लाख की मदद। सिविल न्यायाधीश सिविल कोर्ट स्थापति होंगे।19 स्मारकों के लिए अब 33 करोड़ का व्यय। द्रव्यवती कॉरिडोर बनेगा वाईफाई युक्त। पुलिस के नकारा वाहन हटाए जाएंगे।
शहीद सैनिकों के परिजनों को 25 लाख की मदद। सिविल न्यायाधीश सिविल कोर्ट स्थापति होंगे।19 स्मारकों के लिए अब 33 करोड़ का व्यय। द्रव्यवती कॉरिडोर बनेगा वाईफाई युक्त। पुलिस के नकारा वाहन हटाए जाएंगे।
जयपुर मेट्रो के लिए अलग से दो कोर्ट बनेंगे। पुलिस बनेगी हाईटैक, 91 करोड़ व्यय होंगे। कुल 35 नए न्यायालय खोले जाएंगे। बांदीकुई, सांभ्ररलेक के कोर्ट अपग्रेड। पत्रकारों का सीएम राजे का तोहफा पत्रकारों के लिए बीमा योजना पत्रकार साहित्य कल्याण कोष से एक लाख की सहायता। 100 तहसीलों ई-पंजीयन की सुविधा मूल पट्टों पर घटेगी स्टांप ड्यूटी डीएलसी दरों में 10 फीसदी कटौती ईज ऑफ डूंइंग बिजनेस का प्रोसेस होगा आसान
डिजिटलव पेमेंट को मिलेगा बढ़ावास्टांप ड्यूटी के नियमों में होगा बदलाव मार्बल से लेकर होटल में रूम लेना हुआ सस्ता जन आवास योजना में छूट बजरी खनन के लिए छोटे पट्टे कोटा स्टोन पर जीएसटी कम करने की कोशिश जीरो बेल्ट खनन नीति को बढ़ावा कुछ क्षेत्रों में खनन रॉयल्टी माफ कर प्रस्तावों में कोई नया कर नहीं कर प्रस्तावों में किए जाएंगे संशोधन