ऐसे कई लोग हैं जिनका कहना है कि उनकी कार का माइलेज ठीक नहीं है। यानी कंपनी के बताए माइलेज की तुलना में वो 5-7 किलोमीटर कम का माइलेज देती है। हालांकि, ऐसा कहना गलत है। कार के माइलेज से जुड़ी कई ऐसी छोटी-छोटी बातें हैं जिन्हें फॉलो किया जाए, तो उसका माइलेज लगभग उतना ही आएगा जितना कंपनी ने बताया है। इसके अलावा, ड्राइविंग से जुड़ी भी ऐसी कई बाते हैं जिन्हें जानकर आप मनी सेव कर सकते हैं। कुल मिलाकर आप प्रति लीटर 15 रुपए तक सेव कर सकते हैं।
यदि आपने कहीं बाहर जाने का टूर प्लान किया है, तब उसके लिए रूट की जानकारी पहले से ही पता कर लें। इसके लिए आप गूगल मैप्स की मदद भी ले सकते हैं। रुट की डिटेल पहले से पता होने इसलिए जरूरी है क्योंकि वहां की रोड खराब हुई तो इसका असर कार के माइलेज पर होता है। वहीं, रूट अच्छा हुआ तब गाड़ी एक फ्लो में चलेगी। इसके साथ, यदि आप किसी रूट पर भटक गए तब गाड़ी का फ्यूल भी बर्बाद होता है।