Home राष्ट्रीय केजरीवाल बोले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी…

केजरीवाल बोले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी…

13
0
SHARE

दिल्‍ली सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम ये चाहते है की सरकारी अस्पतालों की कैपेसिटी इतनी बढ़ा दी जाएं की प्राइवेट अस्पतालों में जाने की जरुरत ना पड़े. दिल्‍ली के सीएम ने कहा कि जनता टैक्स देती है तो उसे भी कुछ न कुछ मिलना चाहिए, हमारी सरकार इस पर काम कर रही है की अगर कोई बच्चा दिल्ली में पैदा होता हैं तो उसकी शिक्षा और स्वास्थ्य का सारा खर्चा दिल्ली सरकार का होगा.

उन्‍होंने कहा कि हम हेल्थ में 3 टियर सिस्टम ला रहे हैं.  पहला मोहल्ला क्लिनिक, दूसरा पॉली क्लिनिक और तीसरा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल. अब तक 164 मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार हो चुके हैं और 786 मोहल्ला क्लिनिक बन रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के आज 3 साल पूरे हो गए हैं. आज से 3 साल पहले 2015 में वैलेंटाइन डे पर 70 में से 67 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी सरकार ने शपथ ली थी. उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार के कुल बजट में स्वास्थ्य पर ढाई प्रतिशत खर्च होता है. राजस्थान में साढ़े चार प्रतिशत होता है, लेकिन दिल्ली में हम 12% खर्च करते है. क्योंकि हमारी सरकार के पास इच्छा शक्ति है. उन्‍होंने कहा कि जब हम आंदोलन में थे तब लोग कहते थे की सारी कमाई तो बिजली और पानी के बिल में चली जाती है, लेकिन जब से हमारी सरकार आई है तब से हमने बिजली के बिल नहीं बढ़ने दिए. 2010 में 400 यूनिट खर्च करने पर 1340 रु आता था. 2014 में 2040 रु आता था और 2017-18 में अब 1170 रूपये आता है.

उन्‍होंने कहा कि 70 सालों में दिल्ली में 10,000 बेड्स थे, इस साल के अंत तक 3,000 बेड्स और तैयार हो जाएंगे और अगले साल तक 2,500 बेड्स तैयार हो जाएंगे, हम चार साल में पिछले 70 साल के मुताबिक 50% बेड्स बढ़ा देंगे.दिल्ली के अंदर 26 पॉली क्लीनिक खुल चुके है, 94 पॉली क्लीनिक के लिए जमीन देखी जा चुकी है, उनके लिए पैसा भी जारी किया जा चुका है. उन्‍होंने कहा कि हमें यह लगता है की अगर देश के लोगों को तैयार कर दिया गया तो वो देश को बहुत ऊंचाई तक ले जा सकते हैं, इसलिए हमने यह तय किया कि हम सबसे ज्यादा खर्चा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करेंगे.

इससे पहले दिल्‍ली सरकार के मुख्‍य सचिव अनशुल प्रकाश ने कहा कि मैं दिल्ली सरकार की ओर से आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार जनसंख्या 2 करोड़ के लगभग है और एनसीआर को मिला लें तो और ज्यादा लोग रोजाना आते जाते हैं. 1.4% देश की जनसंख्या है और 5% जीडीपी शेयर है. उन्‍होंने कहा कि जगह के हिसाब से दिल्ली में आबादी बहुत ज्यादा है, जिससे गवर्नेंस का चैलेंज बढ़ जाता है. ह्यूमन इंफ्राट्रक्टर एजुकेशन, हायर एजुकेशन में वृद्धि हुई है और सरकार का सबसे प्राथमिक एरिया रहा है. सोशल इंफ्राट्रक्टर में हेल्थ है और इस क्षेत्र में काम हुआ है. अस्पतालों में सुधार हुआ है. बुजुर्गों की पेंशन हमने बढ़ाई है. संख्या में भी इजाफा हुआ है. राशन के वितरण में सरलता लाई गई है. बेसिक इंफ्राट्रक्टर, पानी और सड़क पर काम हुआ है. पानी 83% जनसंख्या को पाइप वाटर पानी मिल रहा है. सीवेज में काम हो रहा है. ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी हमारा फोकस है. प्रदूषण के लिहाज से मॉनिटरिंग स्टेशन ज्यादा किए हैं. हर रोज़ एक घण्टे अधिकारी जनता से मिल रहे हैं. आउटकम बजट और मॉनिटरिंग पर हमारा ध्यान रहा है. 3 साल की बधाई, आगे के सालों के लिए बधाई.

इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि तीन साल पहले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी. अब एक-एक पैसा जनता के विकास पर ख़र्च हो रहा है – बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ़्लाइओवर पर.इस मौके पर अरविंद केजरीवाल एक गाना भी लॉन्च करेंगे. इस गाने की थीम वही होगी जो 2015 के चुनाव के समय थी ‘5 साल केजरीवाल’. लेकिन गाने के बोल में संशोधन किया गया है और बताया गया है कि 3 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कितना और क्या काम किया और आगे भी क्या करेंगे, जिससे दिल्ली की जनता फिर अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री चुनेगी. गाने के बोल लिखा है आप नेता दिलीप पांडेय ने और संगीत और गाने वाले हैं विशाल ददलानी.  पूरी बहुमत देकर देखी, आम आदमी की ताकत देखी काफी कुछ बदला, और बदलेंगे दिल्ली का हाल अभी हुआ तीन साल केजरीवाल, अब होगा शानदार 5 साल केजरीवाल मांगे दिल्ली दिल से… मोहल्ला क्लिनिक फिर सेपानी बिल मुफ्त, बिजली आधादिल्ली से निभाया केजरीवाल ने वादा

आपको बता दें फरवरी 2015 में धमाकेदार जीत के बाद से आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है. 2015 में पार्टी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में हिस्सा लिया तो उम्मीदवार दूसरे तीसरे और चौथे नंबर पर रहे. 2017 में पार्टी को पंजाब विधानसभा में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई जबकि गोआ विधानसभा में उसके सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इसके बाद पार्टी की दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव में जमानत जब्त हो गई. फिर पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव भी बड़े अंतर से बीजेपी से हार गई. 2015 के विधानसभा में 54% वोट शेयर 2017 के नगर निगम चुनाव 26% पर आ गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here