निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि आयोग को वीडियो सीडी के जरिये एक शिकायत मिली है। इसमें यशोधरा चुनाव प्रचार के दौरान शिवपुरी जिले के कोलारस में मतदाताओं को धमका रही हैं। इस शिकायत के चलते यशोधरा को आज नोटिस जारी किया गया है। यशोधरा के नाम जारी इस नोटिस में निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली है कि 17 फरवरी को ग्राम पडोरा में आपने अपने सार्वजनिक भाषण में उपचुनाव के प्रचार के दौरान मतदाताओं को धमकी दी है कि यदि वे सत्तारूढ़ (भाजपा) को वोट नहीं देते हैं, तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।’
अधिकारी ने बताया, ‘जांच में प्रथम दृष्ट्या पाया गया है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है।’ सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में यशोधरा को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि यदि आपने पंजा (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) को वोट दिया, तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। यदि आपने कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) को वोट दिया, तभी आपको इन योजनाओं को लाभ मिलेगा।