Home ऑटोमोबाइल मर्सिडीज-बेंज की C-क्लास नए रूप में..

मर्सिडीज-बेंज की C-क्लास नए रूप में..

9
0
SHARE

 जिनेवा मोटर शो 2018 मार्च में शुरू होगा इसके लिए दुनियाभर की कंपनिया अपने प्रोडक्ट लेकर आने वाली है. इसी क्रम में जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपनी C-क्लास को अपडेट करके पेश करेगी कार से जुडी खास बातें-
जिनेवा मोटर शो के बाद कंपनी इस साल इंटरनेशनल मार्किट में भी इसे लॉन्च करेगी.
नई अपडेटेड C-क्लास में कंपनी ने काफी बदलाव हैं .
कार में कंपनी ने नए हैडलैंप्स के साथ नए टेललैंप्स को फिट किया है
साथ ही इसमें अब नई डायमंड रेडिएटर ग्रिल शामिल की है.
इसके अलावा C-क्लास को ज्यादा स्मार्टलुक देने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट बम्पर को नया टच दिया है.
नई C-क्लास के केबिन को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है इसके लिए कंपनी ने इसके केबिन में मैगमा ग्रे और ब्लैक कलर के हाइलाइटर दिए हैं.
नई C-क्लास में कंपनी ने अपनी सबसे लग्जरी कार S-क्लास वाला ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मल्टीमीडिया सिस्टम मिलेगा.
नई C-क्लास में टच-सेंसिव स्टीयरिंग कंट्रोल आएंगे,  इंफोटेंमेंट सिस्टम को सेंटर कंसोल पर लगे टचपैड या फिर वॉइस कमांड से कंट्रोल किया जा सकेगा.
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में एक्टिव स्टीयरिग असिस्ट, एक्टिव लैन चेंज असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी स्टॉप असिस्ट समेत कई फीचर मिलेंगे.
भारत में इसे 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है
C-क्लास का सीधा मुकाबला ऑडी की A4 से होगा.
दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 40.20 लाख रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here