Home Bhopal Special मप्र: ‘उपचुनाव में सिंधिया राजघराने में इसकी परंपरा नहीं रही…

मप्र: ‘उपचुनाव में सिंधिया राजघराने में इसकी परंपरा नहीं रही…

12
0
SHARE
यशोधरा कोलारस से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन को जिताने की अपील कर रही हैं। वहीं, ज्योतिरादित्य कोलारस से कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह यादव एवं मुंगावली सीट पर बृजेन्द्र सिंह यादव के पक्ष में मतदान की गुजारिश कर रहे हैं। मुंगावली से भाजपा की बाई साहब यादव चुनाव मैदान में हैं।

ज्योतिरादित्य वर्तमान में गुना लोकसभा सीट से सांसद हैं और कोलारस एवं मुंगावली विधानसभा सीट गुना लोकसभा क्षेत्र में आती है। यह उपचुनाव कांग्रेस और भाजपा के लिये अहम है, क्योंकि इसे आगामी विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। इन दोनों सीटों पर 24 फरवरी को मतदान होगा और 28 फरवरी को मतगणना होगी।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने बताया, ‘सामान्यत: सिंधिया परिवार के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ प्रचार नहीं करते हैं और अलग-अलग दलों में होने के बावजूद एक-दूसरे के खिलाफ एक सीट से प्रत्याशी होने से भी बचते रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में यशोधरा एवं ज्योतिरादित्य चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सिंधिया राजघराने में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया।

शर्मा ने बताया, ‘यशोधरा अपनी मां राजमाता विजयाराजे सिंधिया की विरासत के नाम पर मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील कर रही हैं, जबकि ज्योतिरादित्य अपने पिता माधवराव सिंधिया द्वारा किये गये विकास के नाम पर मतदाताओं को कांग्रेस की ओर लुभा रहे हैं।’ हालांकि मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने इस बात से इनकार किया है कि यह सिंधिया बनाम सिंधिया की लड़ाई है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा, ‘इस उपचुनाव में मुख्य लड़ाई भाजपा एवं कांग्रेस के बीच है।’ मुंगावली सीट कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन से खाली हुई है, जबकि शिवपुरी जिले की कोलारस सीट कांग्रेस विधायक राम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here