मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘खजुराहो नृत्य समारोह 20 फरवरी से शुरू होगा। यह समारोह 26 फरवरी तक चलेगा।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है और इस बार समारोह का 45वां साल है।
श्रीवास्तव ने बताया कि नृत्य महोतस्व में कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, कुचिपुडी, कथकली एवं मोहिनीअट्टम सहित अन्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य परंपरा के इस समारोह को अब नए आयामों से जोड़कर नवस्वरुप दिया जा रहा है। गौरतलब है कि भारतीय शास्त्रीय नृत्यों को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम का संस्कृति प्रेमियों को इंतजार रहता है।