प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। वह रविवार रात मैसूर पहुंचे, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पीएम की आगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। सोमवार को मोदी श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक उत्सव में शामिल होंगे। ये जगह मैसूर से 85 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा पीएम राज्य में कई प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करेंगे। 15 दिन में यह मोदी का दूसरा कर्नाटक दौरा है, वो 4 फरवरी को भी बेंगलुरु गए थे। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक बीजेपी के प्रवक्ता ने बताया कि पीएम मोदी रविवार देर रात मैसूर पहुंचे। सोमवार को वे भगवान बाहुबली के महामस्तकाभिषेक समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके लिए हेलिकॉप्टर से मैसूर के 85 किलोमीटर दूर श्रवणबेलगोला जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी 140 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर रेल रूट का इनॉगरेशन करेंगे। साथ ही मैसूर-उदयपुर के बीच हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।मैसूर के महाराजा मैदान में नरेंद्र मोदी शाम को एक रैली को संबोधित करेंगे। मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तहत 4 फरवरी को रैली की थी।