वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के निर्देशक चाकरी तोलेटी ने कहा है कि फिल्म से पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के ‘इश्तेहार’ गीत को हटाने की केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की मांग पर फैसला लेना अभी बाकी है. चाकरी ने कहा, “राहत फतेह अली खान के गीत पर फैसला नहीं लिया गया है. मुझे नहीं पता कि हमें इस तरह निशाना क्यों बनाया जा रहा है. हमारी फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ इस रिलीज होने वाली है और इस तरह का तनाव है. हमने कॉमेडी फिल्म बनाई है और हम किसी को आहत नहीं करना चाहते
सुप्रियो ने कहा था कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, तब हम सीमा पार प्रतिभा और कौशल की तलाश क्यों कर रहे हैं. ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ एक कॉमेडी फिल्म है. यह खुद के लिए बेहतर जीवन तलाश रहे भारत में रहने वाले दो युवाओं की कहानी है.इसमें करण जौहर, दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, रीतेश देशमुख, बोमन ईरानी, लारा दत्ता, सुशांत सिंह राजपूत और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, सुपरस्टार सलमान खान अतिथि भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म पूजा फिल्म्स और बिज फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित है.