ऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीटन के विद्यार्थियों ने ऊना स्थित विशाल मेगामार्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया। रिटेल विषय के 30 विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। विशाल मेगामार्ट के प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि किस तरह से विद्यार्थी रिटेल विषय में अपना कॅरिअर चुन सकते हैं। इस क्षेत्र में बहुत सारी नौकरियां हैं। इसमें अपनी मेहनत और लगन से जगह बना सकते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शॉपिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल, प्रोडक्ट की बिलिंग, ग्राहकों को सारा सामान उपलब्ध करवाना, छूट देना सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वैप मशीन और स्केनिंग मशीन के बारे में भी बताया। शिक्षकों राजिंद्र शर्मा, कर्म चंद और वंदना ठाकुर ने बताया कि स्कूल के रिटेल विषय के नवमी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अजय शर्मा, प्रदीप, दीपक, अंकू, नरेश, स्वीटी, दीक्षा, पूनम, पूजा, सतपाल, दिनेश सहित अन्य उपस्थित रहे।